Punjab : अमृतसर में नशा तस्करों की जायदादों पर चला पीला पंजा, किया पूरी तरह से ध्वस्त

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 05:35 PM (IST)

पट्टी (सोढी, पाठक): पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग तहत तरनतारन पुलिस व प्रशासन ने श्री अभिमन्यु आईपीएस एसएसपी तरनतारन की अगुवाई में आज पट्टी शहर में नशा तस्कर द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान पर पीला पंजा चलाया। बताया जा रहा है कि नशा तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 पट्टी के रिहायशी मकान को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है।

एस.एस.पी. अभिमन्यु राणा जी ने बताया कि चमकौर सिंह उर्फ चमकू के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 मामले एनडीपीएस एक्ट और 2 मामले आईपीसी एक्ट के तहत अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त है और पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज कर रखे हैं। उन्होंने अन्य मादक पदार्थ तस्करों को चेतावनी दी कि जो व्यक्ति किसी का घर नष्ट करता है और लोगों का जीवन बर्बाद करता है, उसे खुशी से जीने का कोई अधिकार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News