पंजाब के नौजवान की इटली में संदिग्ध हालातों में मौत, सदमें में पूरा परिवार
punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 02:31 PM (IST)

काहनूंवान (सुनील): पुलिस थाना काहनूंवान अधीन पड़ते गांव कोट योगराज के एक नौजवान की इटली में संदिग्ध हालात में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी मृतक के परिवार ने बताया कि मेजर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह पिछले 10 साल से इटली में अपना कारोबार कर रहा था। विदेश में वह रोज़ी -रोटी कमाने के लिए गया था। नौजवान की 18 फरवरी को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी, जिसके बारे में उनको बीते शुक्रवार को पता चला। मौत के बारे में पता लगने पर सारा परिवार सदमे में है।
ये भी पढ़े: मैट्रीमोनियल साइट पर खुद को इंगलैंड का बता पहले युवती को फंसाया और फिर...
मृतक नौजवान के पिता गुरनाम सिंह, चचेरे भाई गुरभेज सिंह और चाचा सुच्चा सिंह ने बताया कि मेजर सिंह के परिवार का पालन पोषण उसकी कमाई पर ही निर्भर करता था। दुखी परिवार ने पंजाब सरकार, केंद्र सरकार और राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा से मांग की है कि मेजर सिंह की मृतक देह को जल्दी से जल्दी पंजाब लाने के लिए उनके परिवार की मदद की जाए।
इस मौके पर उन्होंने इटली में रहते पंजाब के राजनितिक नेताओं और समाजसेवी संस्था को भी अपील की है कि मेजर सिंह की मृतक देह को पंजाब भेजने में सहायता की जाए।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here