Punjab : इस पोलिंग बूथ से Ballot Box ले भागे युवक, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 05:21 PM (IST)
पटियाला : इस वक्त बड़ी खबर पटियाला से सामने आ रही है। जहां शादीपुर खुड्डा के पोलिंग बूथ से कुछ अज्ञात युवकों द्वारा बैलेट बाक्स लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, कुछ देर बाद यह बैलेट बॉक्स पोलिंग बूथ के पास खेतों में पड़ा मिला। इस बारे में जानकारी देने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर में करीब 20-25 अज्ञात युवक मतदान केंद्र पर आए और उन्होंने मौके पर हंगामा किया और इस दौरान ये युवक मतदान केंद्र में बैलेट बाक्स लेकर भाग गए।
इसके बाद जब पोलिंग बूथ के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो बैलेट बाक्स के खेत में पड़ा मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here