पंजाबी कलाकार के गनमैन से लूट, पिस्तौल की नोक पर बनाया बंधक, गाड़ी छीन हुए फरार

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 08:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  पंजाबी कलाकार के सुरक्षाकर्मी के साथ लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है  कि  पंजाबी कलाकार करमजीत अनमोल  के गनमैन सरबप्रीत को लुटेरों ने निशाना बनाया है तथा पिस्तौल की नोक पर गाड़ी छीन फरार हो गए हैं। 

जानकारी अनुसार सरबप्रीत किसी काम से जा रहा था तो खन्ना के पास लुटेरों ने पहले उसे किडनैप कर लिया और बाद में पिस्तौल की नोक पर ए.टी.एम. से पैसे निकलवाए व गाड़ी छीन फरार हो गए। घटना लांडरा के मजात इलाके के पास की बताई जा रही है,  जहां लुटेरों ने सरबप्रीत की गाड़ी को घेर लिया व  पिस्तौल की नोक पर सरबप्रीत को अगवा कर लिया और उनकी गाड़ी भी छीन ली। घायल सर्बप्रीत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है  तथा लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

सर्बप्रीत का कहना है  कि अपनी कार से  चंडीगढ़ से पटियाला  लौट रहा था तो रास्ते में फार्च्यूनर सवार लुटेरों ने उसे रोक लिया। गाड़ी से उतरते ही  लुटेरों  ने गन  प्वाइंट  पर उन्हें अपनी कार में बिठाया और दूसरा लुटेरा उसकी कार लेकर फरार  हो गया।  इसके बाद वह उसे खन्ना में छोड़कर फरार  हो  गए। पुलिस ने सर्बप्रीत की कार बरामद कर ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News