अमेरिका जा रहे पंजाबी युवक को डोंकरों ने उतारा मौ/त के घाट, मामला जान कांप उठेगी रूह

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 06:12 PM (IST)

दसूहा (झावर): थाना दसूहा के गांव राघोवाल के एक 21 वर्षीय युवक साहिब सिंह पुत्र सुरजीत सिंह जिसे एक साल पहले उसके पिता सुरजीत सिंह और दादा सुच्चा सिंह नंबरदार मोरिया द्वारा अपनी जमीन और रिश्तेदारों से 50 लाख रुपए उधार लेकर अमरीका जाने के लिए 2 ट्रैवल एजेंटों को दे दिए थे, लेकिन ट्रैवल एजेंटों ने उनके जवान बेटे को अमरीका डोंकरों के माध्यम से डंकी के जरिए भेजा।

इस दौरान डोंकरों ने एक वीडियो वायरल करके परिवार से 20,000 डॉलर मांगे। इस दौरान उनके बेटे को टॉर्चर किया गया और बेटे से हाथ जुड़वा कर कहा गया कि मेरी जान बचाने के लिए डौंकरों को पैसे भेज दो। हालांकि 8 महीने पहले ही उनके बेटे साहिब सिंह और कैथल, हरियाणा के एक अन्य लड़के को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बारे में जब मृतक के दादा सुच्चा सिंह नंबरदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले उन्हें कैथल हरियाणा से सूचना मिली थी कि उनके पोते साहिब सिंह को डोंकरों ने गोली मार कर मार दिया है।

उन्होंने बताया कि इस बारे में एस.एस.पी. होशियारपुर को करीब 1 साल पहले अर्जी दी थी और वायरल वीडियो भी दसूहा पुलिस को दिया था। जबकि पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के बाद दसूहा पुलिस ने करनाल हरियाणा के एजेंट दविंदर सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिनको अपने पोते साहिब सिंह को अमरीका भेजने के लिए 50 लाख रुपए दिए थे।

जब इस गांव के सरपंच बलतेज सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने हर मामले में परिवार का पूरा साथ दिया और परिवार ने अपनी जमीन-जायदाद बेचकर ट्रैवल एजेंट को पैसे दिए थे। उन्होंने कहा कि जब डोंकरों द्वारा साहिब सिंह की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिली तो परिवार और पूरा गांव गमगीन हो गया और उन्होंने इस बारे में इंसाफ की मांग की।

इस संबंधी जो ट्रैवल एजेंट के खिलाफ दसूहा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था, लेकिन उसकी अंतिम जांच उस समय के ए.एस.आई. सरबजीत सिंह, जो अभी टांडा पुलिस स्टेशन की चौकी सरां में तैनात हैं, के साथ इस संबंधी बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैवल एजेंट दविंदर सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और ट्रैवल एजेंट दविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसकी पत्नी पकड़ में नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में माननीय कोर्ट में केस भी फाइल किया गया था और इस बारे में बाकी जांच दसूहा पुलिस कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash