सतलुज दरिया में बह कर सरहद पार पहुंचे युवाओं को लेकर बड़ी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 08:42 AM (IST)

सिधवां बेट: सतलुज दरिया में बह कर पाकिस्तान पहुंचे सिधवां बेट के नजदीकी गांवों के 2 युवाओं की घर लौटने की उम्मीद नजर आने लगी है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात पाकिस्तानी रेंजर्स और भारतीय सेना के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में युवकों को भारत को सौंपने का फैसला लिया गया। गांव परजियां बिहारीपुर के सरपंच जसवीर सिंह जस्सा और सरपंच नाहर सिंह कन्नियां हुसैनी ने कहा कि वे आज युवाओं की रिहाई के लिए फिरोजपुर गए थे, जहां उनकी बी.एस.एफ. के कमांडर से बात हुई है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान ने 2 अगस्त को युवाओं को भारतीय सेना को सौंपने का भरोसा दिया है, जिन्हें हुसैनीवाला बॉर्डर के जरिए वापस लाया जाएगा।

PunjabKesari

हरविंदर का परिवार और गांव में डर का माहौल
वहीं दूसरी ओर जब आज हरविंदर सिंह के गांव परजियां बिहारीपुर का दौरा किया गया तो गांव के लोगों में डर का माहौल देखा गया। हरविंदर के पाकिस्तान पहुंचने की खबर से लोग चिंतित थे। हरविंदर का परिवार गहरे सदमे में है और उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। हरविंदर की पत्नी सिकंदर कौर ने बताया कि वह 27 जुलाई को अपने साथी के साथ घर से श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने के लिए गए थे, लेकिन वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गए, इस बात से सभी हैरान और परेशान हैं। परिजनों के गांव वालों ने पाकिस्तान और भारत सरकार से युवक को जल्द से जल्द वापस भेजने की अपील की है।

युवकों का पाकिस्तान पहुंचना बना रहस्य
हालांकि इन युवकों के गजनीवाला के पास सतलुज दरिया पार कर पाकिस्तान पहुंचने की चर्चा है, लेकिन बताया जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा दो स्तरीय फैंसिंग लगाने के अलावा काफी सख्ती बरती जा रही है और अन्य पर्याप्त इंतजाम किए हुए हैं। युवकों का पाकिस्तान पहुंचना अभी भी रहस्य बना हुआ है।

बी.एस.एफ. व पाकिस्तानी रेंजर कर रहे हैं जांच
गैर सरकारी सूत्रों से यह भी पता चला है कि पाकिस्तानी रेंजर और बी.एस.एफ. अपने स्तर पर इस बात की जांच कर रहे हैं कि ये युवक गजनीवाला दरिया क्षेत्र में क्यों और कैसे पहुंचे और किन परिस्थितियों में बाढ़ के पानी में बह गए, यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन युवकों का बाढ़ के पानी में आना एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News