कनाडा से आई बुरी खबर, शादी करवा कर गए पंजाबी की अचानक मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 09:18 AM (IST)

काला संघियां : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और थाना सदर के अंतर्गत गांव थिगली के सरपंच कुलवंत राय भल्ला के नौजवान बेटे और नंबरदार लाभ चंद के भतीजे सुखदेव शर्मा उर्फ ​​सुक्खा थिगली (28) की कनाडा में अचानक मौत हो गई।

PunjabKesari

परिवार अनुसार सक्खा का आस्ट्रेलिया में सैंटर था, उसका विवाह करीब 14 महीने पहले पिछले साल सितंबर महीने में हुआ था। वह अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा था। बताया जा रहा है कि सुक्खा की मौत सोते समय कथित हार्ट अटैक से हुई, जिसका पता उसकी पत्नी को घर पहुंच कर लगा। वहीं इस घटना के बाद परिवार सहित इलाके में मातम छा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News