सेना में नौकरी करने के बाद विदेश गए एक पंजाबी की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 02:09 PM (IST)

अमरीका/कपूरथलाः अमरीका से बुरी खबर सामने आई है। यहां ब्लॉक नडाला के गांव टांडी दाखली (कपूरथला) के एक 53 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे दौरान मौत हो गई। 

PunjabKesari

इस संबंधित हादसे में मारे गए व्यक्ति के मामा मंगत सिंह ने बताया कि हमारा भांजा सुखविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह सेना में 18 साल नौकरी करने के बाद सुनहरे भविष्य की तालाश में 2011 में अमरीका गया था और कैलिफोर्निया के  शहर में रह रहा था, जहां वह ट्रक चलाता था। उसका एक लड़का और लड़की पिछले 4 साल से कनाडा में स्टडी वीजा पर रह रहे थे। 

PunjabKesari

गत देर रात कनाडा में उसके लड़के ने फोन पर जानकारी दी कि पापा का अमरीका में हादसा हो गया है। उन्होंने बताया कि सुखविंदर सिंह अमरीका के उक्त शहर के होटल में खाना लेकर अपनी गाड़ी में जाने के लिए सड़क क्रास कर रहा था कि एक तेज रफ्तार कार ने फेट मार दी और वह सड़क पर गिर गया। इस दौरान एक अन्य कार उसके ऊपर से गुजर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पत्नी सुरिंदर कौर ने पति का शव भारत लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News