सुनहरी भविष्य के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 03:58 PM (IST)

मोगा (कशिश): विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आ रही है। अब एक और ताजा मामला सामने आया है, जहां ऑस्ट्रेलिया गए एक पंजाबी की सड़क हादसे दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुखदीप सिंह (34) के रूप में हुई है, जो 2009 में आस्ट्रेलिया गया था। वहीं मोगा के गांव तातरिएवाला में रहते उसके चाचा के बेटे ने बताया कि सुखदीप सिंह सुनहरी भविष्य के लिए विदेश गया था, लेकिन आज जब उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है।