Canada में पंजाबी लड़की की ह*त्या! जवान बेटी का श/व देखकर फूट-फूटकर रो पड़ा परिवार

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:49 AM (IST)

संगरूर (सिंगला): कनाडा में दुखदायी खबर सामने आई है। पंजाब की लड़की की कनाडा में हत्या कर दी गई है। कनाडा में हत्या की शिकार हुई 27 वर्षीय युवती अमनप्रीत कौर सैनी का संगरूर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अमनप्रीत कौर सैनी का पार्थिव शरीर संगरूर स्थित उनके घर पहुंचा, जिसके बाद उभावाल रोड स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सैनी के पार्थिव शरीर को उनके घर से ले जाते समय, रिश्तेदारों और दोस्तों के अलावा संगरूर से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और सभी ने नम आँखों से परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से आत्मिक शांति की प्रार्थना की। अमनप्रीत कौर के माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक नेताओं ने परिवार के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया।

PR की उम्मीद में थी अमनप्रीत 

अमनप्रीत कौर सैनी 2021 में कनाडा गई थीं। उनके पिता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमनप्रीत बहुत प्रतिभाशाली थीं और वहां कनाडा के एक अस्पताल में कार्यरत थीं। उसे जल्द ही स्थायी निवासी (PR) का दर्जा मिलने वाला था। वह अपनी मेहनत के दम पर अच्छी ज़िंदगी जी रही थी।

गायब होने के 2 दिन बाद शव मिला

परिवार ने बताया कि अमनप्रीत 20 अक्टूबर को कनाडा में लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा गहन जांच के बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई थी और 2 दिन बाद उसका शव ओंटारियो के लिंकन में बरामद हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini