Deport होकर आए पंजाबी युवक ने दिखाया अपना रंग, किया वह जो ट्रैवल एजैंट ने सोचा न था
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_12_101215519travelagent.jpg)
लुधियाना (राज) : ट्रैवल एजेंट के जरिए वीजा लगाकर रूस पहुंचे व्यक्ति को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और उसे डिपोर्ट कर वापिस इंडिया भेज दिया। इसी रंजिश से वापिस आए व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैवल एजेंट को बहाने से बुलाकर बंधक बना लिया और उसकी मारपीट की। इस मामले में लखविंदर सिंह की शिकायत पर थाना सराभा नगर की पुलिस ने जसवीर कौर, राजू, बंटी, गुरबाज सिंह, कमलजीत कौर और मेवा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता लवइंदर सिंह ने बताया कि वह लोहारा का रहने वाला है। उसने आरोपी जसवीर कौर के रिश्तेदार अमृतपाल सिंह का रूस का वीजा लगवाकर दिया था अैर उसे रूस भेज दिया था। लेकिन, किसी कारण रूस पहुंचते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अमृतपाल सिंह को रोक लिया और डिपोर्ट कर वापिस इंडिया भेज दिया। जसवीर कौर इसी बात की रंजिश रखने लगी। उसने फिर बहाने से अपने पति का वीजा लगवाने के बहाने से उसे अपने पास बुलाया था। फिर वहां से अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बनाकर मुल्लांपुर ले गए। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here