पाकिस्तान में पहुंचे Punjabi रैपर बोहेमिया ने कुछ इस तरह से दी Sidhu Moosewala को श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 05:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी रैपर बोहेमिया इन दिनों पाकिस्तान में हैं। बोहेमिया ने हाल ही में पाकिस्तान में एक शो किया था, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बोहेमिया चल रहे शो में सिद्धू मूसेवाला वाले को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। शुरुआत में सिद्धू से पहली बार मिलने की कहानी सुनाते हैं। इसके बाद जब वह लाइव शो में मौजूद लोगों से कहते हैं कि जिस नए लड़के के साथ उन्होंने गाना किया, वह कोई और नहीं बल्कि सिद्धू मुसावाला के साथ 'सेम बीफ' था। बोहेमिया के इतना कहते ही शो में लोगों ने सिद्धू-सिद्धू कहना शुरू कर दिया।
इसके बाद 'सेम बीफ' गाना चलाया गया। खास बात यह थी कि गाना चलने के बाद बोहेमिया ने आसमान की तरफ देखा और कहा 'ले वई सिद्धू'। इसे देखकर फैंस बोहेमिया की तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान में सिद्धू मुसावाला की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। पाकिस्तान से सिद्धू मूसेवाला के फैन्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में बोहेमिया ने पाकिस्तान में सिद्धू-सिद्धू करवाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here