पंजाबी अदाकार बिन्नू ढिल्लों के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 01:37 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी अदाकार बिन्नू ढिल्लों को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके पिता स. हरबंस सिंह ढिल्लों का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी बिन्नू ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर सांझी की है।

PunjabKesari

बिन्नू ढिल्लों ने एक तस्वीर सांझी करते लिखा, ‘‘हमारे आदरणीय पिता जी स. हरबंस सिंह ढिल्लों जी आज अपनी संसारिक यात्रा पूरी करके गुरुचरणों में जा बिराजे हैं। उनके अंतिम संस्कार की रस्म रामबाग धीरू में कल तारीख़ 25 मई, 2022 को दोपहर 12 बजे की जाएगी।’’

बता दें कि यह पोस्ट बिन्नू ढिल्लों ने कल यानि 24 मई को सांझी की है, जिसका आज अंतिम संस्कार होगा। इस तस्वीर की कैप्शन में बिन्नूढिल्लों ने लिखा, ‘‘बहुत सारा प्यार पिता जी। आपकी हमेशा याद आयेगी।’’बता दें कि पिता से पहले इसी साल 10 फरवरी को बिन्नू ढिल्लों के माता नरिन्दर कौर का निधन हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News