मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 05:13 PM (IST)

पटियालाः पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में बड़ा झटका लगा है। दलेर मेहंदी की 2 साल की सजा को एडिशनल सेशन जज पटियाला कोर्ट ने बरकरार रखा है। दलेर मेहंदी के खिलाफ थाना सदर पटियाला की पुलिस ने 498 नंबर एफ.आई.आर. साल 2003 में दर्ज की थी। दलेर मेहंदी को निचली अदालत ने 2 साल की सुनाई थी तो इसके खिलाफ मेहंदी ने अपने वकील के जरिए एडिशनल सेशन जज की अदालत में अपील दायर की थी। 

क्या है मामला

बता दें कि मामला 2003 का है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ। दलेर मेहंदी को मानव तस्करी केस में 2 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। आरोप है कि दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम लेते थे। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News