करण औजला की आंखों में आए आंसू, Video में देखें किस बात को लेकर हुए Emotional
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 04:22 PM (IST)
पंजाब डेस्क : हाल ही में करण औजला ने चंडीगढ़ में एक लाइव शो किया, जहां उन्होंने दर्शकों को अपने गानों की धुन पर नाचने पर मजबूर कर दिया। वहां कई भावुक पल भी देखने को मिले।दरअसल, हीरे की चेन में जड़ी अपने माता-पिता की तस्वीर को गले लगाकर करण औजला भावुक हो गए और कहा कि अपने माता-पिता का ख्याल रखो। अगर उसके माता-पिता जीवित होते तो वे उसके पीछे खड़े होते लेकिन आज वे ऊपर से खुश होंगे क्योंकि आप सभी ने उसे तलियों पर बैठा रखा है। वहीं करण औजला के फैन ने उनके माता-पिता की पेंटिंग बनाई और करण औजला ने उस पर हस्ताक्षर किए। तस्वीर देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे। करण औजला ने फैन से कहा कि ये तस्वीर अपने पास रखे क्योंकि उसके माता-पिता उनके दिल में हैं।
बता दें कि पंजाबी गायक करण औजला करीब तीन महीने पहले यू.के. टूर पर चल रहा था। वह लंदन में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। इसी दौरान चल रहे शो में किसी ने उन पर जूता फेंक दिया था। गुस्से में करण औजला मंच से ही अपशब्द कहने लगे और जूता फेंकने वाले शख्स को मंच पर आने की चुनौती भी दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here