पंजाबी गायक Rajveer Jawanda की हालत पर Fortis के डॉक्टरों ने दी बड़ी जानकारी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:00 AM (IST)

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सेहत को लेकर फोर्टिस अस्पताल की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, गायक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें पिछले 6 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे के दौरान सिर और रीढ़ की हड्डी को गंभीर चोटें आई थीं। इसी कारण उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।राजवीर जवांदा के प्रशंसक और परिवारजन लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे है।
फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजऱ बनाए हुए है और अस्पताल प्रबंधन ने अपील की है कि अफवाहों से बचें और सिर्फ आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन पर ही विश्वास करें।