आज होगा Punjabi Singer सुरिंदर छिंदा का अंतिम संस्कार, शोक में डूबे फैंस
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 09:15 AM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर छिंदा का आज अंतिम संस्कार लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में दोपहर 1 बजे होगा। उक्त जानकारी उनके बेटा मनिंदर छिंदा ने दी है। छिंदा के अंतिम यात्रा के लिए उनके फैंस ने फूलों से ट्रक को सजाया है, जिसमें वह आखिरी सफर पर निकलेंगे। ट्रक के आगे छिंदा की तस्वीर भी लगाई गई है।
बता दें कि छिंदा पिछले समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज लुधियाना के डी.एस.सी. अस्पताल में चल रहा था लेकिन 26 जुलाई बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वहीं विदेश में रहते उनके बेटा-बेटी पहुंच गए है, जिस कारण उनका अंतिम संस्कार निधन के 3 दिन बाद किया जा रहा है।