सो रहे पंजाबी युवक के कमरे में लगी आग, जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 10:15 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): ब्लाक काहनूवान के गांव भट्टियां से संबंधित इटली में रहते युवक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई सुरिन्द्रपाल सिंह और पिता हरभजन सिंह ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र सुखजिन्द्र सिंह उर्फ गगन इटली में रह रहा था।
वह 4 साल पहले इटली गया था और वहां किसी फार्म हाऊस में नौकरी कर रहा था। 23 दिसम्बर को वह ड्यूटी से लौट कर घर में सो गया था। इस दौरान घर को आग लगने से वह जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे 4 साल का एक बच्चा और बुजुर्ग माता-पिता के अतिरिक्त पत्नी को छोड़ गया है।मृतक के परिवार और गण्यमान्य लोगों ने पंजाब व भारत सरकार से मांग की है कि सुखजिन्द्र सिंह की मृतक देह वारिसों तक पहुंचाने का प्रबंध किया जाए।