कनाडा में बर्फीले तूफान ने ली पंजाबी नौजवान की जान
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 10:48 AM (IST)

गुरु का बाग(भट्टी): कनाडा में एक पंजाबी नौजवान की बर्फीले तूफान की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नौजवान कृपाल सिंह गिल (23) पुत्र सुखविंद्र सिंह निवासी गांव मल्लूनंगल तहसील अजनाला जिला अमृतसर हाल निवासी रणजीत विहार लोहारका रोड अमृतसर जो तीन साल पहले कनाडा में पढ़ाई करने गया था और पढ़ाई के साथ-साथ वह ट्राला चलाने का काम भी करता था।
गत 29 मार्च को वह ट्राला लेकर ब्रिटिश कोलम्बिया की तरफ जा रहा था कि सस्कैचवन राज्य के शहर चैपलिन के नजदीक आए एक चक्रवर्ती बर्फीले तूफान की चपेट में आने के कारण ट्राला हादसा ग्रस्त हो गया। इस दौरान कृपाल सिंह गिल बुरी तरह से घायल हो गया, जिसको नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। उधर मृतक के माता-पिता ने भारत सरकार से मांग की है कि वह उनके पुत्र के शव को भारत लाने के लिए जरूरी प्रबंध करे ताकि वह अपने पुत्र की अंतिम रस्में कर सकें।