मनीला में पंजाबी युवक की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 08:39 AM (IST)

सिधवां बेट(चाहल): पिछले करीब 17 सालों से मनीला के शहर एग्रासिटी में रह कर फाइनांस का काम करने वाले गांव ऐतियाना हाल निवासी सफीपुरा के सुरजीत सिंह (36) का बीते कल अज्ञात शूटर ने गोली मारकर कत्ल कर दिया।

मृतक के भाई गुरमीत सिंह ने बताया कि उसका भाई व भाभी शरणजीत कौर रोजमर्रा की तरह कलैक्शन (वसूली) कर रहे थे, वह कार में बैठा था और भाभी किस्त लेने के लिए बाजार गई हुई थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जब उसकी भाभी ने आकर देखा तो सुरजीत की खून से लथपथ लाश कार में पड़ी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News