केंद्र सरकार की ये Scheme पंजाबियों के लिए बनी रामबाण, मिल रहा बड़ा फायदा

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 04:19 PM (IST)

अमृतसर : आयुष्मान स्कीम को लेकर खास खबर सामने आई है। दरअसल, आयुष्मान स्कीम लोगों के वरदान साबित होती हुई नजर आर रही है। गौरतलब है कि, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य सेहत स्कीम जरूरतमंद तथा गरीब मरीज के लिए लाभदायक साबित हो रही है। अस्पतालों में तकरीबन हर माह 6000 के करीब सर्जरी की जा रही है जिनमें से 4000 से अधिक सर्जरी आयुष्मान स्कीम के अंतर्गत फ्री की जा रही है जबकि प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले 2000 के करीब सर्जरी मामूली खर्च पर की जा रही है।

निजी अस्पताल में महंगे इलाज के कारण जरूरतमंद लोग सरकारी अस्पतालों का रुख करते हैं। वहीं सरकारी अस्पतालों को समाज के जरूरतमंद तथा गरीब लोगों को प्राथमिक और एकमात्र स्वास्थ्य सुविधा के रूप में देखा जाता है। उक्त लोगों की उम्मीद पर खरे उतारते हुए मैडीकल कॉलेज, अमृतसर गरीब मरीजों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है।

जानकारी के अनुसार प्राइवेट अस्पतालों में दिन-प्रतिदिन हर एक बीमारी का उपचार महंगा हो रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य स्कीम के दायरे से बाहर आने वाले मरीजों के लिए भी गवर्नमैंट मैडीकल कॉलेज में इलाज की दरें निजी अस्पतालों की तुलना में बहुत कम हैं। यहां तक कि अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल में सरकार द्वारा फ्री दी जा रही दवाई भी मरीजों को दी जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News