पंजाबियों को 2-3 बच्चे पैदा करने की जरूरत, पंजाब के मंत्री का बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:42 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने राज्य में घट रही आबादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाबियों को एक से ज़्यादा बच्चे पैदा करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि आजकल लोगों में सिर्फ़ एक बच्चा पैदा करने की सोच बन गई है, जिसे बदलना बहुत ज़रूरी है।

punjab every house need 3 children kultar sandhwa

संधवा ने कहा कि जैसे पंजाब को हरा-भरा रखने के लिए पेड़ों की ज़रूरत होती है, उसी तरह पंजाब के विकास और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर परिवार में कम से कम 2 से 3 बच्चे होने चाहिए। स्पीकर ने आगे कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी विदेश जाने की चाहत में पंजाब छोड़ रही है। कई बच्चे विदेश बस जाते हैं और उनके माता-पिता यहाँ अकेले रह जाते हैं। बुज़ुर्गों की देखभाल करने वाला कोई नहीं होता। उन्होंने कहा कि चाहे किसी के पास कितनी भी संपत्ति क्यों न हो, लेकिन अगर बुज़ुर्ग अवस्था में बच्चे साथ न हों तो उसका कोई फ़ायदा नहीं।

संधवा ने बताया कि पंजाब में अब ज्यादातर घरों में सिर्फ एक ही बच्चा होता है, जबकि पहले एक परिवार में 4–5, यहाँ तक कि 6–7 बच्चे तक होते थे। लेकिन अब यह संख्या लगातार कम होती जा रही है, जिसका नुकसान पंजाब को हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News