'आप' ने निभाया अपना वादा, पंजाबियों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 12:53 PM (IST)

चंडीगढ़ : भगवंत मान सरकार ने आज ऐतिहासिक फैसला करते हुए पंजाब ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान कर दिया है। 1 जुलाई से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इस ऐलान के बाद आप सरकार ने अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर लिया है। आपको बता दें भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार आज यानी शनिवार को अपने शासन का एक महीना पूरा करेगी। सरकार का एक महीना पुरे होने के अवसर पर पंजाब के सभी लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। जिस परिवार का दो महीने का बिल 600 यूनिट से अधिक आएगा उन्हें पूरा बिल देना होगा। किसानो को दी जाने वाली सब्सिडी भी जारी रहेगी और इंडस्ट्रियल व कमर्शियल बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 

इसके साथ ही भगवंत मान ने 2 किलोवाट तक के उपभोग्ताओ का 31 दिसम्बर 2021 तक का बकाया बिल माफ किया गया है। पंजाब मेँ एस.सी., बी.सी. परिवार, बी.पी.एल. परिवार व स्वतंत्रता सेनानियों को अब 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी पर अगर वह 300 से अधिक बिजली उपयोग करते हैं कि तो उन्हें अधिक खर्च की गई यूनिट का बिल भुगतना होगा। भगवंत मान ने कहा कि उनका उद्देश आने वाले कुछ सालों में पंजाब में 24 घंटे बिजली की सप्लाई देना है और  पंजाब में सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना है।     

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News