पंजाब की मंडियों में कल तक 126.04 लाख टन गेहूं की खरीद

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 04:36 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की मंडियों में कल तक कुल 126.04 लाख टन गेहूूं की आवक हुई जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 125.49 लाख टन तथा निजी व्यापारियों ने 54,970 टन गेहूं की खरीद की। खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि खरीद प्रक्रिया दौरान सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदे गए 121.36 लाख टन से अधिक गेहूं की लिफ्ंिटग हो चुकी है, जो कुल गेहूं का 97.29 प्रतिशत है तथा किसानों को कमीशन एजेंटों के माध्यम से 18,592 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।  

प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन ने 29.06 लाख टन ,मार्कफैड 27.53 लाख टन ,पनसप 24.20 लाख टन, पंजाब राज वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन (पी.एस.डबल्यू.सी) 17.07 लाख टन तथा पंजाब एग्रो ने 12.52 लाख टन गेहूं की खरीद की। इसी तरह भारतीय खाद्य निगम ने 15.08 लाख टन गेहूं की खरीद की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News