पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की आंखों में मिर्च डाल दिया वारदात को अंजाम, 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 03:19 PM (IST)

धुरी (जैन, अश्विनी, दविंदर) : सदर धुरी थाने की पुलिस ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की आंखों में  मिर्च डालकर लूट को अंजाम देने वाले 2 लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जबकि उनके एक अन्य साथी की तलाश जारी है। प्रेस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए डी.एस.पी. धुरी योगेश शर्मा व एस.एच.ओ. सदर धुरी सुखविंदर सिंह गिल ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मोटरसाइकिल पर सवार 3 नकाबपोश लुटेरों ने धूरी-संगरूर मार्ग स्थित गांव बनारा में एक पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डाल दी। इसके बाद उसके साथ मारपीट की और उसके पास से करीब 10 हजार रुपए छीन लिए, जिसके बाद पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने इन लुटेरों की तलाश शुरू लकर दी है और अलग-अलग जगहों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज  को खंगाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर इन लुटेरों की पहचान कर इन 3 में से 2 नकाबपोशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके अन्य साथी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव बेनड़ा व गोलू निवासी गांव लड्डा  के रूप में हुई है, जबकि उनके फरार साथी की पहचान संदीप सिंह निवासी गांव कांझला के रूप में हुई है। गुरप्रीत सिंह और संदीप सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उनके खिलाफ पहले से ही मामले चल रहे हैं, जबकि बी.ए. पास गोलू के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उनके पास से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है और चोरी के पैसे की बरामदगी के लिए उनसे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News