नवांशहर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों को किया क्वारंटाइन, निरीक्षण के लिए भेजी गई है रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 06:36 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर के एक स्थनीय गाँव में तीन लोगों को कोरोना वायरस से शक के चलते सिविल अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से एक व्यक्ति की उम्र 40 साल, उस की पत्नी की उम्र 34 साल और उन की बच्ची की उम्र 11 साल बताई जा रही है। मिली जानकारी मुताबिक औरत 18 मार्च को खरड़ गई थी और करीब एक महीने बाद 16 अप्रैल को वापसी की थी।

यहां आने के बाद में उसे गले ख़राब होने की शिकायत हुई और खांसी होने लग गई थी। इस दौरान उसके पति भी गला ख़राब और खांसी होने की समस्या के बाद सरकारी डिस्पेंसरी से दवा लेता रहा। बाद में आशा वर्कर के कहने पर परिवार सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां 11 साल के बच्चे समेत पति -पत्नी को क्वारंटाइन कर दिया गया। सिवल सर्जन डॉ आर.पी भाटिया अनुसार तीनों ही संदिग्ध मरीज़ों के सैंपल बीती रात ही निरीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News