पंजाब सरकार के Corona से निपटने के दावों पर उठे रहे सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 03:48 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): चीन और अमेरिका में कोरोना का नया वेरिएंट बी.एफ-7 के मिलने और कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण भारत ने कई ठोस कदम भी उठाए हैं। पंजाब के लोगों में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है, वहीं सरकार ने भी कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का दावा किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंजाब में रूपनगर सहित कई जिलों में टीकाकरण का स्टॉक  खत्म है। 

सूत्रों के मुताबिक पंजाब में कोरोना से बचने के लिए 2 तरह की वैक्सीन कोविशील्ड और को वैक्सीन लगाई जा रही थी। कोविशील्ड कई महीनों से आउट ऑफ स्टॉक है। उधर, जिले में कोवैक्सीन के स्टॉक की एक्सपायरी डेट जनवरी होने के कारण सरकार ने 28 दिसंबर तक सभी अस्पतालों को स्टॉक वापस करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिला रूपनगर के स्टोर में 1120 डोज को-वैक्सीन मौजूद हैं जो अब वापस कर दी जाएंगी। इसके अलावा  जिन सेहत विभागों में उक्त वैक्सीन पड़ी हुई है वह लोगों को लगाई जा रही है। आज भी चमकौर साहिब, भगवंतपुरा, कीरतपुर साहिब, बहिरामपुर, बी.बी.एम.बी. नंगल में को-वैक्सीन के टीके नहीं लगाए गआ और जो लोग वहां पर आए उन्हें निराश होकर जाना पड़ा। 

8 साल से ऊपर के 93 फीसदी लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया

जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि रूपनगर जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93 प्रतिशत लोगों को पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिला रूपनगर में 15 से 18 वर्ष के 80 प्रतिशत युवाओं को पहली और 77 प्रतिशत युवाओं को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी तरह 12 से 14 साल के 94 फीसदी बच्चों को पहली और 85 फीसदी बच्चों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। वर्ष 2021 में 18 वर्ष से अधिक आयु के 402332 व्यक्तियों को प्रथम एवं 257618 व्यक्तियों को द्वितीय डोज दी गई थी, परन्तु उस समय 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ नहीं किया गया था। वर्ष 2022 में  जिले में 5,61,140 आयु वर्ग के 18 वर्ष से ऊपर की कुल जनसंख्या में से 5,22,621 को प्रथम एवं द्वितीय खुराक 5,22,868 को दी गई।

इस बीच शासन के निर्देश पर 55750 को तीसरा बूस्टर डोज भी लगाया गया। 15 से 18 वर्ष के युवाओं का भी टीकाकरण पहुंचा, जिससे 15 से 18 वर्ष की कुल जनसंख्या में से 35019 में से 28176 को पहली और 27065 को दूसरी डोज दी गई। 12 से 14 वर्ष के युवाओं की कुल आबादी 21347 है, जिसमें से 20039 युवाओं को पहली और 18154 को टीकाकरण शुरू करने के बाद दूसरी खुराक लगाने में स्वास्थ्य विभाग सफल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News