VIP सेक्टर में चल रहा था गंदा धंधा, ग्राहक बनकर गई पुलिस के भी उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 12:07 PM (IST)

चंडीगढ़: वी.आई.पी. सेक्टर-8 में 2 स्पा सैंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। जिला क्राइम सेल ने सेक्टर-8 स्थित गोल्डन लीफ स्पा एंड पिरामिड स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान जिला क्राइम टीम ने लड़कियों को छुड़ाया, जिनसे जबरन देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा था।
ज्यादातर लड़कियां हिमाचल, पंजाब और दिल्ली की थीं। जिला क्राइम सैल की टीम ने आरोपियों की पहचान सेक्टर-45 दि गोल्डन लीफ सपा के मैनेजर अतीक मेहमद निवासी सूरजुपर पिंजोर और विकास सेक्टर-12 पर विनोद उर्फ विक्की सेक्टर-26 पंचकूला के रूप में हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर डी.एस.पी. दविंदर शर्मा ने पुलिस टीम गठन करके सबसे पहले सैक्टर-8 स्थित स्पा सैंटर में फर्जी ग्राहक भेजा।
फर्जी ग्राहक ने उक्त सेंटर जाकर मैनेजर से बातचीत की और उन्होंने लड़कियां दिखाकर फर्जी ग्राहकों से पैसे लिए। वहीं पुलिस ने 4 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा और लड़कियों को छुड़वाया। 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल