घर पर चल रहा था गंदा धंधा, लोगों ने पकड़ दौड़ा-दौड़ा कर पीटी महिलाएं और..
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 12:11 PM (IST)

जालंधर (सुनील): थाना मकसूदां के अंतर्गत आते नंगल सलेमपुर रोड पर स्थित शेरपुर कालोनी के रिहायशी इलाके में काफी समय से घर पर चल रहे देह व्यापार के अड्डे की संचालिका, 2 अन्य महिलाओं तथा एक व्यक्ति को मोहल्ला निवासियों ने काबू कर उनकी धुनाई और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि पिछले साल भी देह व्यापार के अड्डा संचालक के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था तो उसने वायदा किया था कि वह यह गंदा धंधा पूर्ण तौर पर बंद कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिस कारण उन्हें दोबारा इकट्ठा होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जालंधर देहात के पूर्व एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर इनके घर के इर्द-गिर्द सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए थे ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके लेकिन काफी समय से सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक नहीं हुए। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि वे अपने इलाके में ऐसा गंदा धंधा नहीं चलने देंगे। ऐसे गंदे धंधे के कारण उनके बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ता नजर आ रहा है।
इलाका निवासियों ने इस सारी बात की सूचना थाना मकसूदां पुलिस को दी तथा मौके पर सब-इंस्पैक्टर कुलबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। उन्होंने मौके से अड्डा संचालिका महिला, 2 अन्य औरतों तथा एक पुरुष को काबू किया तथा थाना मकसूदां में ले गए। इस संबंध में जब थाना मकसूदां के सब इंस्पैक्टर कुलबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा देह व्यापार की संचालिका, 2 अन्य महिलाओं तथा एक व्यक्ति को थाने लाया गया है तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।