राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 06:54 PM (IST)

लुधियाना (हितेश/रिंकू): राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का पंजाब में दूसरा चरण वीरवार को पूरा हो गया। इस दौरान समराला चौक में रैली का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान बताया। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि इस समय में नफरत, हिंसा फैलाई जा रही है, लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, जबकि भारत का इतिहास प्यार व आपसी भाइचारे का है, जो संदेश देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। राहुल ने कहा कि उनकी इस यात्रा को देशभर में सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। भारत जोड़ो यात्रा में लोग प्यार व आपसी भाइचारे की मिसाल कायम कर रहे हैं। यहां अगर कोई व्यक्ति गिरता है, तो उसे उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग दौडते हैं, उसे पानी पिलाते हैं और दवाई देते हैं, लेकिन किसी से यह नहीं पूछते कि वह किस धर्म या जाति से संबंधित है। यही संदेश पंजाब के गुरु नानक देव जी ने दिया है।
पगड़ी को लेकर बिट्टू द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर खड़े हो रहे सवाल
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा पगड़ी बांधने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जब अकाली दल व अन्य विरोधी पार्टियों द्वारा राहुल गांधी से 1984 के दंगों को लेकर माफी मांगने का दबाब बनाया जा रहा है तो उनके जवाब में सांसद रवनीत बिट्टू द्वारा राहुल गांधी के पगड़ी बांधकर श्री दरबार साहिब व श्री फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में नतमस्तक होने का हवाला दिया जा रहा है। इसी बीच बिट्टू द्वारा रैली में अपनी पगड़ी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसमें बिट्टू ने कहा कि आज मेरे सिर पर जो पगड़ी है, वह राहुल गांधी की बदौलत है, क्योंकि राहुल गांधी ने उन्हें कहा था कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए पगड़ी बांधे। बिट्टू के इस ब्यान की वीडियो, जोकि आम आदमी पार्टी के नाम पर बनाए गए फेसबुक पेज पर लोड की गई है, जिसे लोगों द्वारा शेयर करते हुए बिट्टू के खिलाफ भड़ास निकाली जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here