Amritpal Singh के चाचा के घर NIA की Raid, जानें क्या कुछ हुआ बरामद?
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 02:07 PM (IST)
पंजाब डेस्क: केंद्रीय एजेंसी NIA आज सुबह से ही खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी कर रही है। इसके तहत NIA ने अमृतपाल सिंह के चाचा परगट सिंह के घर पर भी छापेमारी की। इस बीच घर की तलाशी लेने के बाद NIA की टीम परगट सिंह की पत्नी अमरजीत कौर को पूछताछ के लिए ब्यास थाने ले गई।
इसकी सूचना मिलने पर अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम और चाचा सुखचैन सिंह भी ब्यास थाने पहुंच गए। यहां पत्रकारों से बातचीत में अमृतपाल सिंह के पिता ने कहा कि छापे के वक्त परगट सिंह घर पर नहीं थे। एनआईए की टीम ने घर की तलाशी ली। उन्होंने कहा कि NIA घर से मोबाइल, हार्ड डिस्क, USB, घरेलू कैमरों की रिकॉर्डिंग आदि ले आई है। उन्होंने कहा कि हमने थाने से इसकी कॉपी मांगी है। तरसेम सिंह ने कहा कि फिलहाल उनका अभी तक परगट सिंह से संपर्क नहीं हुआ है।