सुबह-सुबह मंत्री साहिब की अचानक Raid से हड़कंप! फूले अधिकारियों के हाथ-पांव
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:25 AM (IST)

अमृतसर: बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. सब डिवीजन नारायणगढ़ छेहर्टा कार्यालय में औचक छापेमारी की गई और स्टाफ की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को कार्यालय समय का विशेष ध्यान रखने तथा सुबह समय पर कार्यालय पहुंचकर लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहुत सख्त है और इस संबंध में कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में पंजाब के अन्य दफ्तरों की भी अचानक जांच की जाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपने उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे।