सुबह-सुबह मंत्री साहिब की अचानक Raid से हड़कंप! फूले अधिकारियों के हाथ-पांव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:25 AM (IST)

अमृतसर: बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. सब डिवीजन नारायणगढ़ छेहर्टा कार्यालय में औचक छापेमारी की गई और स्टाफ की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को कार्यालय समय का विशेष ध्यान रखने तथा सुबह समय पर कार्यालय पहुंचकर लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहुत सख्त है और इस संबंध में कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में पंजाब के अन्य दफ्तरों की भी अचानक जांच की जाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपने उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News