डुप्लीकेट माल बनाने वाली 2 फैक्टरियों में पुलिस की रेड

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 11:53 AM (IST)

लुधियाना (तरुण): अंतर्राष्टरीय ब्रैंड गैप कम्पनी का मार्का लगाकर डुप्लीकेट माल तैयार करने वाली 2 फैकटरी परिसरों में सी.आई.ए. 2 की पुलिस ने रेड की। पुलिस को मौके से भारी तादाद में डुप्लीकेट मार्का लगा माल बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से 2 लोगों को काबू किया है। सी.आई.ए. टू प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि आई.पी.आर. ईगल्स के डायरैक्टर चेतन बवेजा की निशानदेही पर फ्रैंडफैशन और जे.के. इंटरप्राइजेज नामक फैक्टरी में रेड की गई है। जहां से पुलिस को 990 पीस गैप जींस का डुप्लीकेट मार्क लगा और 2500 पीस लैबल बरामद हुए। जांच-पड़ताल दौरान फैक्टरी मालिक कम्पनी का मार्का लगाने संबंधी कोई भी कागजात दिखाने में असमर्थ रहे जिसके बाद पुलिस ने सुनील कुमार और संजय कुमार के खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News