Breaking: रेलवे स्टेशन पर GST विभाग की Raid, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 12:13 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): GST विभाग के मोबाइल विंग ने स्थानीय लुधियाना रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर 21 नग कब्जे में लिए, जिनके मौके पर बिल पेश नहीं किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार अधिकारियों द्वारा लगभग 21 नग पकड़े गए है, जिसमें  Garments व मोबाइल एसेरी शामिल है। बताया जा रहा है कि उक्त नग कुल 21 नग हापा एक्सप्रेस  से पकड़े गए हैं। 

PunjabKesari

जानकारी के  नगों को पकड़ कर अधिकारियों ने पासर व पेटी माफिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया साथ ही सरकार के राजस्व को होने वाले नुकसान से भी बचाया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई है। अधिकारियों द्वारा पकड़े गए मॉल की गहनता से जांच की जाएगी और मॉल के अनुसार उसपर बनता टैक्स व पेनल्टी वसूली जाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News