32 किलो सोना मिलने का मामला: सेब व्यापारी व CHA के प्रतिष्ठानों पर कस्टम विभाग ने की रेड

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 08:43 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): आई.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर कस्टम विभाग की तरफ से 32.654 किलो सोना जब्त किए जाने के मामले में कस्टम विभाग की टीम ने अगली कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान से सेब आयात करने वाले व्यापारी व सी.एच.ए. के दिल्ली व अमृतसर स्थित प्रतिष्ठानों पर रेड की है। हालांकि अभी तक न तो व्यापारी पकड़ा गया है और न ही सी.एच.ए. के बारे में कुछ पता चला है। 

कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि अफगानिस्तान से जो सेब का ट्रक आया था उसको विभाग ने सीज कर दिया है। गुप्ता ने बताया कि सेब की पेटियों को अफगानिस्तान में ट्रक में लोड किया गया था लेकिन भारतीय आई.सी.पी. में ट्रक को लाने के लिए पाकिस्तानी ड्राइवर को भेजा जाता है।

इस मामले में ट्रक ड्राइवर को तो गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन ट्रक को आई.सी.पी. पर ही जब्त कर लिया गया है जिसकी अगली जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जिस व्यापारी ने सेब का आयात किया है वह सेब के अलावा कुछ अन्य वस्तुओं का भी आयात करता रहता है। व्यापारी ने एक महीना पहले ही पाकिस्तान से सेब का आयात शुरू किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News