Jalandhar के मेडिकल स्टोर पर पुलिस Raid, दिलकुशा मार्केट से जुड़ रहे तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 04:49 PM (IST)

जालंधर : शहर में मेडिकल स्टोर पर हेल्थ टीम पुलिस के साथ रेड करने पहुंची। जानकारी के अनुसार, टीम ने पुलिस के साथ जालंधर के नागरा फाटक नजदीक स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर पर रेड की है। इस दौरान मौके पर वहां से नशे का सामान भी बरामद हुआ है। वहीं पूछताछ के दौरान दुकान के मालिक ने करण फार्मा दिलकुशा मार्केट का नाम बताया । उसके बाद टीम वहां पहुंची तो जहां से ऐसे कुछ नहीं मिला।

PunjabKesari

टीम ने दुकान मालिक से कुछ रिकार्ड भी ले लिए हैं। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने बताया कि आज उन्होंने अपनी टीम और पुलिस के साथ नागरा फाटक के नजदीक स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर में रेड की थी। इस दौरान वाहन चेकिंग के दौरान हमें करीब 17 नशीली दवाइयां मिली हैं। इन दवाइयों का युवक नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। टीम व पुलिस ने इन दवाइयों को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जब्त करके  कार्रवाई शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

उक्त व्यक्ति से आगे की पूछताछ की जा रही है कि वह ये मेडिसिन कहां-कहां से लेकर आता है। टीम ने बताया कि जब दुकानदार ने दिलकुशा मार्केट में स्थित करण फार्मा का नाम बताया तो वहीं जाकर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान वहीं से ऐसी कोई भी मेडिसिन नहीं मिली है।

PunjabKesari

फिलहाल करण फार्मा के दस्तावेजों कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में एसीपी नार्थ ऋषभ भोला का कहना है कि आज पुलिस की टीम हेल्थ टीम के साथ नागरा फाटक के नजदीक मेडिकल स्टोर पर रेड करने गई थी, जहां से नशली दवाइयां बरामद की गई हैं। 
PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News