पंजाब में आतंकी लंडा से जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर बड़ी Raid
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(रमनजीत, धवन): गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ लंडा से जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर एक ही समय में बड़े स्तर पर छापेमारी की। पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की 142 टीमों जिनमें 800 के करीब पुलिस मुलाजिम शामिल थे, की तरफ से दिन भर चले ऑप्रेशन के दौरान लंडा से संबंधित 330 व्यक्तियों पर छापेमारी की गई।
अकेले तरनतारन जिले में ही 65 पुलिस पाॢटयों ने लखबीर लंडा से संबंधित 171 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा, ‘‘आज की तलाशी की योजना हाल ही में लखबीर लंडा की हिमायत वाले मॉड्यूलों का पर्दाफाश किए जाने पर कई व्यक्तियों की पूछताछ के बाद अंजाम में लाई गई जिससे कि समाज विरोधी तत्वों में खौफ पैदा किया जा सके और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की जा सके।’’