मालगाड़ियों की बहाली पर केंद्र का कैप्टन को जवाब, ''सुरक्षा की गारंटी दो, फिर चलेंगी ट्रेनें''

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने फिर राज्य में मालगाड़ियां का संचालन बंद कर दिया, जिसके बाद सोमवार को कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ट्रेनों की बहाली की मांग की।

कैप्टन के पत्र का जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार रेल स्टाफ की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करे और आंदोलनकारियों को ट्रैक खाली करने के लिए बोले, फिर ही ट्रेनें चलाई जाएंगी। पीयूष गोयल ने कहा कि ट्रेनों के चलने के दौरान असुखद घटना होने का अंदेशा है, इसलिए पहले पंजाब सरकार सभी रेलवे ट्रैक खाली करवाएं। 

बता दें कि पंजाब सरकार की अपील के बाद किसान कुछ शर्तों पर मालगाड़ियां चलाने के लिए राजी हुए थे लेकिन इस पर रेलवे ने साफ़ कर दिया कि जब तक पूरे ट्रैक खाली नहीं हो जाते, उस समय तक मालगाड़ियां नहीं चलाईं जाएंगी। दूसरी तरफ़ देश की 22 किसान जत्थेबंदियों ने सोमवार को दिल्ली में बैठक की और बताया कि मंगलवार को 261 जत्थेबंदियां बैठक करके अगली रणनीति बनाएंगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News