रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों पर कसा शिकंजा, वसूले 2.28 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:31 PM (IST)

लुधियाना( गौतम): ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर अकुंश लगाने के लिए फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों की तरफ से चैकिंग की जा रही है, जिसके चलते अगस्त महीने में टिकट चैकरों ने 28358 यात्रियों को बिना टिकट के पकड़ा।

चैकरों ने इन लोगों से 2 करोड़ 48 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए । डिवीजनल रेलवे मैनेजर संजय साहू ने बताया कि यात्रियों से वसूल किया जुर्माना पिछले वर्ष में इस दौरान वसूले गए जुर्माने से 24 प्रतिशत अधिक है। विभाग की तरफ से ऐसे यात्रियों को रोकने के लिए अलग अलग टीमें बना कर जांच की जा रही है और लिंक व मुख्य मार्गो पर विशेष चैकिंग अभियान भी चलाया जाता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए भी कदम उठाए जा रहे है और लोगों को गंदगी फैलाने से रोकने व यात्रियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक भी जा रहा है और मुख्य स्टेशनों पर रूटीन चैकिंग भी की जाती है।

अगस्त महीने में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो व परिसर में गंदगी फैलाने के कारण 734 यात्रियों से एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत 1 लाख 25 हजार रुपए वसूल किए गए है । विभाग की तरफ से रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डीआरएम ने बताया कि आने वाले समय में भी चैकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्री उचित टिकट लेकर ही ट्रेन में यात्रा करे और रेलवे नियमों की पालना करे। उन्होंने चैकिंग स्टॉफ की प्रंशसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत व प्रयास के चलते ही बिना टिकट यात्रियों पर शिंकजा कसा जा रहा है । उन्होंने चैकरों से भी यात्रियों के साथ नम्र स्वभाव से बातचीत करने के लिए कहा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News