बारिश का कहरःकरोड़ों की लागत से बनाया जा रहा अंडरब्रिज धंसा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 02:29 PM (IST)

फिरोजपुरः रेलवे विभाग की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए गांवों और शहरों में कई अंडर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। पर कई ब्रिज सही तरीके से न बनने और कई कमियों के चलते बारिश के दिनों में पानी से भर जाते हैं, जो रेलवे विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख देते हैं।

ऐसा मामला फिरोजपुर का सामने आया है, जहां फिरोजपुर से श्री गंगानगर रेलवे ट्रैक पर गांव डोड नजदीक बना अंडर ब्रिज पानी से भर गया है। भारी बारिश के चलते ब्रिज के दोनों तरफ के ट्रैक से मिट्टी खिसक गई है। इसका पता चलते रेलवे विभाग के अधिकारियों तथा गांववालों ने फिरोजपुर से फाजिल्का जा रही रेल गाड़ी को रास्ते में ही रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बाद गांववासियों और रेलवे के मजदूरों ने मिलकर ट्रैक की साईडों पर मिट्टी के साथ भरीं हुई बोरियां लगाने शुरू कर दीं, जिस के बाद रेल गाडियों को धीरे-धीरे वहां से निकाला गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News