पंजाब में आंधी-बारिश के साथ बिगड़ सकता है मौसम! Alert पर ये 7 जिले...

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 12:34 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में पिछले कुछ दिनों में मौसम काफी बदल गया है और लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। राज्य भर में औसत तापमान में आम से थोड़ा ज्यादा है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 7 जिलों में मौसम बिगड़ने की भविष्यवाणी की है। यानी कि आज, जिला पठानकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, बठिंडा, मोगा, फिरोजपुर में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि राज्य के अन्य जिलों में आज भी मौसम साफ रहने की संभावना है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की जाएगी। 

चंडीगढ़ में भी हलकी बारिश या ओले पड़ने की संभावना
उधर, चंडीगढ़ की बात करें तो । बुधवार से शुक्रवार के बीच हलके बादलों के साथ तेज हवाएं और बादलों की गर्जना के बीच हलकी बारिश या ओले पड़ने की संभावना है। शहर का तापमान अब 30 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा है, अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी बढ़ता ही जाएगा। मंगलवार को भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट का तापमान 30 डिग्री रहा हालांकि शहर के अंदर सैक्टर 30 के मौसम विज्ञान केंद्र में पारा 29.3 रहा। पश्चिमी विक्षोभ का ताजा, लेकिन हल्का स्पैल बुधवार से फिर उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है। हालांकि ये स्पैल इतना मजबूत नहीं है कि चंडीगढ़ या आसपास के एरिया के मौसम में बड़ा बदलाव कर पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News