Jalandhar के बाद अब यहां भी Schools में छुट्टी का ऐलान, पढ़ें कहां और कब

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 03:48 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के जिला जालंधर के स्कूलों में छुट्टी के ऐलान के बाद अब अन्यों में भी छुट्टी घोषित हो गई है। दरअसल, देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।  

इसके चलते कल यानी शुक्रवार को पंजाब के विभिन्न जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है, जिन जिलों में छुट्टी घोषित की गई है उनमें जालंधर, गुरदासपुर, मोगा, नवांशहर, अमृतसर, मानसा, बठिंडा शामिल हैं। इसके अलावा पटियाला, तरनतारन और पठानकोट में सिर्फ उन्हीं स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं, जहां के स्कूलों के छात्रों ने आजादी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में ध्वाजारोहण किया। सी.एम. मान ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए जालंधर के स्कूलों में 16 तारीख की छुट्टी  का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि कई दिनों से स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों कर रहे है। जिस कारण कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद बाकि के जिलों में छुट्टी घोषित हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News