तालाब में तबदील हुई जालंधर शहर की सड़कें, जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 10:13 AM (IST)

जालंधर (खुराना): मौसम विभाग व अन्य सरकारी विभागों ने अगले कुछ घंटों दौरान राज्य के विभिन्न शहरों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने का जो अलर्ट जारी किया है, उससे न केवल विभिन्न जिलों के लोगों में घबराहट पाई जा रही है बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी सरगर्म हो गए हैं। जालंधर के डी.सी. वरिन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अलर्ट के दृष्टिगत कंट्रोल रूम पहले ही स्थापित किया जा चुका है, जो चौबीसों घंटे कार्य कर रहा है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। सभी सब-डिवीजनों व तहसील स्तरों पर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे तक रोपड़ से 38,056 क्यूसिक पानी छोड़ा जा चुका था। उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में ऐसे हालातों के लिए शाहकोट क्षेत्र को सबसे संवेदनशील माना जा रहा है, जिसके गांव दानेवाल, नौरंगपुर, चक्क हथियाना, बाऊपुर, चक्क बाहमणियां, तलवंडी बूटेयां, पिपली, मियाणी, गदईपुर, मिर्जापुर, धमेलपुर, फतेहपुर, रायपुर, ताहरपुर, रामपुर, बुड़ेवाल, खालेवाल, जलालपुर, पड़ाना, गिद्दपिंडी, कंग खुर्द, मराजवाला, नसीरपुर, कुतबीवाल, दारेवाल, युसूफपुर, मुंडी कालू, शहरियां, कासू, चोहलियां, बंडाला, चाहल, कमालपुर, जलोपुर, पुनियां व जानियां इत्यादि में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डी.सी. ने बताया कि इसके बाद फिल्लौर व नकोदर को संवेदनशील माना जा रहा है। फिल्लौर के गांव लसाड़ा, कडियाना, सियाल कियाना, चौहला बजर, तलवण, भौडा व गग इत्यादि तथा शाहकोट के साथ लगते नकोदर के गांवों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इन क्षेत्रों के लोगों को रात के समय में भी सतर्क रहने के निर्देश भेजे गए हैं।