तूफान और बारिश से मौसम हुआ सुहावना,किसानों के माथे पर खींची चिंता की लकीरें

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 05:11 PM (IST)

जालंधरः जालंधर में सोमवार दोपहर को तूफान और बारिश से मौसम सुहावना हो गया। तीन दिनों के भीतर शहर में सुहावने मौसम के साथ अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा पहले से ही सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी की संभावना जताई गई थी। उधर, बेमौसमी बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही है।

पिछले सप्ताह लगातार खिली धूप के बीच तापमान में लगातार हो रहे इजाफे के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री का आंकड़ा छू गया था। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। सोमवार को सुबह से आसमान में छाए बादल तथा बाद दोपहर गरज के साथ शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम में करवट ले ली। उधर, खेतों में फसल की कटाई कर रहे किसानों के लिए यह बारिश किसी मुसीबत से कम नहीं है। इसी तरह मंडी में गेहूं लेकर पहुंच रहे किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News