सड़क पर जमा बारिश के पानी ने खींच ली युवक की सांसे, इस तरह आई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 01:24 PM (IST)

रूपनगर (विजय,कैलाश): शहर की मल्हौत्रा कालोनी की गली नंबर 2 में बारिश दौरान सड़क में पानी इकट्ठा होने के कारण पानी में करंट आने से 19 साल के नौजवान की मौत हो गई। नौजवान दूध डेयरी का काम करता था और दूध पाने ही आया था, कि अचानक यह हादसा हो गया। मृतक नौजवान की पहचान साहब सिंह पुत्र परमजीत सिंह के तौर पर हुई है।

लोगों का कहना है कि बारिश के कारण सड़क में पानी इकट्ठा होने के बाद पानी में अचानक करंट आने से यह हादसा हुआ है। पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में रिकार्ड हुई। जब उक्त नौजवान दूध पाने के लिए इस सड़क में से गुजर रहा था तो बारिश के इकठ्ठा हुए पानी में आया तो अचानक करंट लग गया, जिसके बाद वह गिर गया। इसी दौरान एक मोटरसाईकिल सवार दूध वाला आया और उसने जब नौजवान को पानी में गिरे हुए देखा और उसकी मदद के लिए आगे आने लगा तो दूध वाले को पानी से करंट लगा और वह वापस फिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने नौजवान को उठा कर उसे सिविल अस्पताल रूपनगर में पहुंचाया। डा. लवलीन कौर ने बताया कि एक नौजवान को अस्पताल लाया गया था, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने बताया कि नौजवान की करंट लगने से मौत हुई थी।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News