पंजाब के इस गांव में बारिश के पानी का कहर! लोगों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 03:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पूरे पंजाब में भारी बारिश का कहर बरस रहा है। राज्य के कई ज़िलों के अलग-अलग इलाकों में लोगों के घरों के अंदर पानी घुस चुका है जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और कई टीमों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो। इसी बीच होशियारपुर ज़िले में पड़ती तहसील गढ़शंकर के गांव सिंबली से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।
Glimpses from Village Simbali, Tehsil Garhshanker, District Hoshiarpur. Punjab.
— Manik Goyal (@ManikGoyal_) July 13, 2023
Hi @DcHoshiarpur @PP_Hoshiarpur Can you please help them or give update about this area ? pic.twitter.com/1JICU5MaeH
गांव का एक हिस्सा पूरी तरह से जलमग्न हो गया है लोगों को पानी में से होकर गुज़रना पड़ रहा है। यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है जिसके परिणामस्वरूप लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और उनका जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इस सारे डरावने मंज़र की एक वीडियो माणिक गोयल नाम के यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की जिसमें उसने होशियारपुर पुलिस और डी.सी. होशियारपुर को टैग कर उनसे संबंधित इलाके के लोगों की मदद करने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here