एक्शन में आए राजा वड़िंग, बठिंडा बस अड्डे से हटाया औरबिट का दफ्तर
punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 03:02 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंत्री बनते ही सभी बस अड्डों से कब्जे हटाने के आदेश दिए थे। आज अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की तरफ से बड़ी कार्यवाही करते हुए बठिंडा के बस अड्डो में बादलों की मल्कीयत वाली कंपनी औरबिट का दफ्तर भी हटा दिया गया। इसके साथ ही पी.आर.टी.सी. के प्रशासन ने उस जगह को भी हटा दिया है, जहां और लोगों का कब्जा था और बस अड्डे पर सफाई का काम शुरू कर दिया है। पी. आर. टी. सी. के मुख्य इंस्पैक्टर गुरजंट सिंह के अनुसार सरकार और मंत्री की की तरफ़ से उनको आदेश दिए गए हैं कि बस अड्डे पर कोई भी निवेश न किया जाए और नाजायज कब्जों को हटाया जाए। जिसके चलते यह दफ्तर भी हटा दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने मूल जिले श्री मुक्तसर साहब में पहुंचे गिद्दड़बाहा से विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में ट्रांसपोर्ट माफिया खत्म कर दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा कि पंजाब सरकार हर तरह का माफिया खत्म कर देगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नेतृत्व में लोगों हितों के फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री के तौर पर वह वादा करते हैं कि विभाग में लोगों की भलाई के लिए बड़े कार्य होंगे। 15 सालों से जो रूट नहीं बने वह अब बनेंगे। 15 दिनों में ट्रांसपोर्ट माफिया खत्म कर दिया जाएगा।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here