मान सरकार के मंत्रालय के गठन पर राजा वड़िंग ने उठाए सवाल, दिया यह बयान

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 08:34 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की तरफ से पुराने और सीनियर नेताओं को कैबिनेट में जगह न दिए जाने के बाद विरोधियों की तरफ से भी हमले तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया पर बोलते हुए पंजाब के पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री और गिद्दड़बाहा से विधायक अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि मंत्रिमंडल बनाना चाहे आम आदमी पार्टी का अंदरूनी मामला है परन्तु मुझे लगता है कि अमन अरोड़ा, प्रो. बलजिन्दर कौर, बीबी सर्बजीत कौर माणूके जैसे नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए। वड़िंग ने कहा कि यह वे लोग हैं, जिन्होंने हर अच्छे-बुरे समय पर आम आदमी पार्टी का साथ दिया है।

जिक्रयोग्य है कि आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार के पहले 10 मंत्रियों ने अपने पदों की शपथ उठा ली है। राज्यपाल भवन में भगवंत मान सरकार के 10 मंत्रियों को गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने पदों की कसम उठवाई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News