आशु की गिरफ्तारी पर बोले राजा वडिंग, केंद्र सरकार पर जड़े ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 08:39 PM (IST)

लुधियाना ( रिंकू) : पंजाब कांग्रेस के प्रधान व सांसद अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग ने लुधियाना में पंजाब यूथ कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ई डी व अन्य केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है, पूरे देश में इनका प्र्रकोप लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि समूची कांग्रेस पार्टी पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु व उनके परिवार के साथ खड़ी है, जल्द ही आशु से मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक बदलाखोरी के तहत उन पर कारवाई की जा रही है। ई.डी. ने आशु पर गलत एक्शन लिया है, पंजाब कांग्रेस प्रधान ने कहा कि कांग्रेस न डरने और न ही झुकने वाली है। इस मौके उनके साथ पूर्व विधायक सुरिन्दर डाबर, कैप्टन संदीप संधू, जिला प्रधान संजय तलवाड़ व यूथ प्रधान हैप्पी लाली मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News