सिद्धू के कांग्रेस की गतिविधियों में शामिल न होने को लेकर राजा वड़िंग ने कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 02:12 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): नवजोत सिद्धू के जेल से छूटने के बाद से कांग्रेस की गतिविधियों में शामिल न होने के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं है क्योंकि सिद्धू की रिहाई के समय राजा वड़िंग, प्रताप बाजवा और हरीश चौधरी सहित अन्य बड़े नेता न तो जेल के बाहर पहुंचे थे और न ही उनसे मिलने उनके घर गए।
इसी तरह राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का विरोध करने के लिए पटियाला के बाद लुधियाना में आयोजित संविधान बचाओ मार्च के दौरान नवजोत सिद्धू शामिल नहीं हुए। जिसे लेकर पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग का कहना है कि पटियाला व लुधियाना में संविधान बचाओ मार्च का आयोजन जिला कांग्रेस द्वारा किया गया था।
उन्होंने सिद्धू के अमृतसर के समारोह में शामिल होने की आस जताई है। जिसके लिए उन्हें बाकायदा न्यौता भी दिया जाएगा इससे पहले राजा वडिंग सिद्धू की रिहाई के बाद ट्वीट के जरिए उनका स्वागत करते हुए जल्द मुलाकात करने की बात कह चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद