सिद्धू के कांग्रेस की गतिविधियों में शामिल न होने को लेकर राजा वड़िंग ने कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 02:12 PM (IST)
लुधियाना(हितेश): नवजोत सिद्धू के जेल से छूटने के बाद से कांग्रेस की गतिविधियों में शामिल न होने के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं है क्योंकि सिद्धू की रिहाई के समय राजा वड़िंग, प्रताप बाजवा और हरीश चौधरी सहित अन्य बड़े नेता न तो जेल के बाहर पहुंचे थे और न ही उनसे मिलने उनके घर गए।
इसी तरह राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का विरोध करने के लिए पटियाला के बाद लुधियाना में आयोजित संविधान बचाओ मार्च के दौरान नवजोत सिद्धू शामिल नहीं हुए। जिसे लेकर पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग का कहना है कि पटियाला व लुधियाना में संविधान बचाओ मार्च का आयोजन जिला कांग्रेस द्वारा किया गया था।
उन्होंने सिद्धू के अमृतसर के समारोह में शामिल होने की आस जताई है। जिसके लिए उन्हें बाकायदा न्यौता भी दिया जाएगा इससे पहले राजा वडिंग सिद्धू की रिहाई के बाद ट्वीट के जरिए उनका स्वागत करते हुए जल्द मुलाकात करने की बात कह चुके हैं।